खबर दस्तक
मधुबनी/घोघरडीहा :
मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के इस्लामपुर से कालीपुर को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना अंतर्गत बनी मुख्य सड़क पिछले वर्ष भूतही बलान नदी में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों को आज भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इस्लामपुर-कालीपुर मार्ग की जर्जर स्थिति हो गई है, जहां पक्की सड़क की जगह अब सिर्फ मिट्टी और कंकड़ बचे हैं।
स्थानीय ग्रामीण बेचन कामत, नथुनी कामत, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पिंटू कुमार ने बताया कि सड़क टूटने के बाद सिर्फ अस्थायी रूप से इसे मोटरेबल बना दिया गया था, लेकिन वह भी अब जगह-जगह उखड़ चुका है। सड़क पर इंट का टुकड़ा बिछा देने भर से न तो आवागमन सुरक्षित हो सका और न ही बाढ़ग्रस्त इलाकों से संपर्क बहाल हो पाया। इस मार्ग से इस्लामपुर, कालीपुर, परसा धनखोर और आसपास के कई गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय एवं बाजारों तक आते-जाते हैं।
बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़युक्त और फिसलन भरा हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों, मरीजों और महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि वर्षा से पहले आवाजाही सामान्य हो सके। सरकार की बहुचर्चित मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क, अब खुद अपने हालात पर कराह रही है।