खबर दस्तक
पटना डेस्क :
बिहार के पटना में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (उत्तर बिहार) के प्रान्त अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ।
इस अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, प्रदेश अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री पुरूषोतम कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल उपस्थित रहे।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार के प्रदेश अभ्यास वर्ग में मधुबनी जिला के जिला सह संयोजक सूर्यदीप गुप्ता को बनाया गया।
उनके मनोयन पर मधुबनी जिला समेत प्रदेश तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं में ख़ुशी की लहर है।
इस बाबत श्री गुप्ता ने शीर्ष का आभार व्यक्त किया और कहा कि एक बार पुनः जिम्मेदारी को बढ़िया तरीके से निर्वाह करने का प्रयास करूँगा।
यह प्रांत अभ्यास वर्ग 26 से 29 जून तक वैशाली में आयोजित तक था।