- दरभंगा बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख बनाए गए पंकज वाड़ी
खबर दस्तक
दरभंगा/मधुबनी :
दरभंगा जिला में उच्च स्तर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति हो रखा था। संगठन का विस्तार हेतु चार जिला को मिलाकर विभाग बैठक हुई।
दिनांक 29 जून 2025 मधुबनी जिला के महाराजगंज में दरभंगा विभाग विश्व हिंदू परिषद की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर और बेनीपुर के जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ, प्राणत मैट मंदिर प्रमुख गोपाल सिंह, प्रांत सेवा प्रमुख अभय मिश्रा उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर संगठन के विधि अनुसार तीन बार ओम का जाप एकात्मता मंत्र विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का सामूहिक रूप से करके बैठक का प्रारंभ किया गया।
इस बैठक में अधिकारियों के द्वारा संगठन विस्तार हेतु सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दरमियान दरभंगा जिला के संगठन विस्तार हेतु कुछ नए दायित्व का नगर एवं जिला स्तरीय घोषणा की गई। इस मौके पर दरभंगा जिला बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख पंकज वाड़ी, दरभंगा नगर सह संयोजक दीपक यादव, दरभंगा नगर सह संयोजक शेखर साहनी, दरभंगा नगर गौ रक्षा प्रमुख गौतम सिंह उर्फ सनी और मिलन केंद्र प्रमुख विशाल कुमार को बनाया गया।
वही, इस मौके पर आगामी स्थापना दिवस को लेकर दरभंगा जिला के 9 प्रखंड से लेकर खांडसारा तक मनाया जाएगा। इस पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में दरभंगा जिला के अध्यक्ष डॉक्टर जीवन लाल, जिला मंत्री रिंकू झा, जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर, विभाग संयोजक अविनाश राष्ट्रवादी, विभाग संयोग का श्वेता मिश्रा, जिला मातृशक्ति प्रमुख बीना झा एवं चारों जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।