खबर दस्तक
नेपाल/जनकपुरधाम :
मिश्री लाल मधुकर
नेपाल के जनकपुरधाम के नोचा पोखर के पास 22वां धान दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व मंत्री तथा बिधायक राम सरोज यादव थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मधेश धान के उत्पादन में दो दशक पूर्व अग्र स्थान पर था। यहां का धान का निर्यात भारत में होता था, लेकिन अव चावल भारत से मंगाया जाता है। इस प्रमुख कारण है कि सिंचाई, उत्तम बीज तथा खाद का अभाव है। केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता के साथ नहीं लेता है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि सरकार अगर समय पर खाद-बीज तथा सिंचाई का समुचित प्रबंध कर दे, तो हम धान का हम फिर निर्यात करेंगे। उन्होंने कमला नदी की पानी को जनकपुरधाम तक लाने के लिए सरकार प्रयास करें।कृषि बिज्ञ ने धान उत्पादन में हो रही समस्या तथा निधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। आनंद नेपाल महोतरी द्वारा आयोजित तथा जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के सहयोग में संपन्न 22वां राष्ट्रीय धान दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में किसान तथा बुद्धिजीवी उपस्थित थे।