खबर दस्तक
मधुबनी डेस्क :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के तीसरी मंजिल पर शनिवार को विद्युत शॉर्ट सर्किट से सोलर प्लेट में आग लगने से धू-धू जलने पर प्रखंड कर्मी में हड़कंप मच गया। इस आगलगी घटना में जलने की दुर्गंध जब प्रखंड में बैठे कर्मियों को लगा, तो प्रभारी बीडीओ रूपेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर पहुंच कर अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया।
इस बाबत प्रभारी बीडीओ रूपेश कुमार ने बताया कि बिजली शॉर्ट सर्किट से विद्युत सोलर प्लेट में आग लगा था, लेकिन प्रखंड कर्मियों की जलने की दुर्गंध मिलने पर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई घटना नहीं घटी है। इस लेकर विभाग को सूचना देकर नष्ट बिजली सोलर प्लेट को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया गया।