खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड संख्या-2 के उपचुनाव के तहत एक मतदान केंद्र पर शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान को लेकर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उच्चैठ कालिदास डीह को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह 8बजे शुरू कराया गया, जो संध्या 5बजे तक चला। मतदान शुरू होते ही मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आने और कतारबद्ध होने का सिलसिला शुरू हो गया था। दो, चार, छह की संख्या में ही मतदाता पूरे मतदान अवधि में केंद्र पर पहुंचते रहे।
हालांकि, मतदान अवधि में पूर्वाह्न में 10बजे से 11बजे के बीच हल्की फुल्की बारिश भी हुई। लेकिन, मतदाताओं में मतदान के प्रति कायम उत्साह बारिश पर भारी पड़ा और मतदाता बूथ पर पहुंच लाईन में लग अपनी बारी आने पर मताधिकार का प्रयोग करते नजर आयें। आधी आबादी ने भी बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। ससमय मतदान प्रारंभ कराने के लिये मतदान कर्मियों व पीठासीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
वहीं, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्ति किया गया था, जो मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वाले तत्वों व सुरक्षा निगरानी को लेकर पूरे मतदान अवधि में चौकस दिखें। इधर, मतदान की प्रक्रिया के दौरान एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय, डीएसपी अमित कुमार तथा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह दलबल के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण कर चल रहे मतदान कार्य का जायजा लिया। साथ ही मतदान कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उधर, मतदान समाप्ति के उपरांत अनुमंडल निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या 5बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुए। अब 30 जून सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के नवनिर्मित न्यायालय भवन में मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी।