खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
विद्याधर झा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के स्थानीय अंचल प्रशासन के द्वारा नागदह गांव में अरेर से नागदह जानेवाली मुख्य सड़क की अतिक्रमित भूभाग को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त भूमि सड़क किनारे की की बताई जा रही है, जिसे दर्जनों स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था। इसके लिये अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी, राजस्व पदाधिकारी गणेश साहू, अंचल अमीन अतहर इमाम व राजस्व कर्मचारी मणिकांत ने अरेर थाना के पुलिस के साथ पहुंचकर अतिक्रमण खाली कराया। बताया जा रहा है कि अरेर नागदह आरडब्ल्यूडी सड़क किनारे की जमीन को करीब ढाई दर्जन लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर दिया था। अतिक्रमण की कार्रवाई की प्रशासनिक पहल होते देख कुछ संबंधित लोगों ने कारवाई से पूर्व ही जगह को खाली कर दिया। वहीं प्रशासनिक पहल के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करनेवाले लोगों को चिन्हित कर अतिक्रमित भू-भाग को जेसीबी लगाकर भूमि को खाली कराया गया।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों ने उठायी थी। भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने भी ग्रामीण सड़को को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। उधर, सड़क को अतिक्रमणमुक्त होने पर लोगों में खुशी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि अतिक्रमण के कारण अक्सर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।