खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में प्रखंड के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से संपर्क करने तथा उपलब्ध कराए गए एनुमरेशन फॉर्म के माध्यम से मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
कहा गया कि जिन मतदाता का जन्म तिथि 1987 से पहले है, उनके सत्यापन के क्रम में उन्हें कोई प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करना होगा। वहीं जिनका जन्म तिथि 2004 के बाद है, उन्हें खुद के प्रमाण पत्र के साथ साथ अपने माता-पिता का भी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। कहा गया कि सभी मतदाताओं के एनुमरेशन फॉर्म दो प्रति में उपलब्ध कराए जाएंगे। बीएलओ सभी मतदाता से फॉर्म की एक प्रति भरवाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ उनसे प्राप्त करेंगे। बीएलओ को बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य 26 जून 2025 से 27 जुलाई 2025 तक चलेगा। निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा कर लेना है।
इस मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी, बीएलओ सुपरवाइजर सह बीपीआरओ हेम नारायण महतो, एमओ प्रणव प्रकाश, प्रभारी बीईओ हितेश भार्गव, शशि शंकर कुमार, अनूप कुमार, सुधांशु शेखर, शिव शंकर कुमार, श्रवण कुमार, संजीत झा, वीरेंद्र प्रसाद, पवन दास, रामसागर पासवान, नवीन प्रसाद, राजेश कुमार, अभय राम, सत्यम कुमार, शंभू प्रसाद, अर्जुन दास, चंदेश्वर दास, ममता कुमारी, बबीता देवी, पूनम वंदना सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।