खबर दस्तक
मधुबनी :
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्कॉन मधुबनी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का आरती के साथ रस्सी खींच कर मेयर अरुण राय ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भगवान का रथ यात्रा जन कल्याण के लिए निकाली जाती है। इसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने शहर भर में हरे कृष्ण हरे कृष्ण, हरे राम हरे राम का धुन गाते हुए रथ यात्रा में सामिल हुए, साथ ही भगवान का संदेश लोगों को देते रहे। रथ यात्रा राम बलराम प्रभु के मार्गदर्शन में निकली गई। इसमें सत्यनारायण प्रभु, डॉ अनीता झा नीतू, अर्चिता राधिका माता, प्रेमदा सीता माता, सीता प्रिया माता, रुणा माता, संगीता माता, आनंद हरि प्रभु, महेश प्रभु, चंद्रशेखर प्रभु, श्रीराम प्रभु, अजय प्रसाद सहित भाड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।