- 1 जुलाई से शुरू होगा विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान
- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत 1 जुलाई से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक बीएलओ को प्रत्येक घर का सर्वे अनिवार्य रूप से करना होगा, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए। इस आशय का निर्देश प्रखंड निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने शुक्रवार को सामुदायिक प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित बीएलओ की बैठक में दिया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी स्थिति में संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कारवाई तय है। बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ें। साथ ही, मृत, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी करें।
प्रत्येक बीएलओ को मतदान केंद्र के आसपास के दस लोगों के नाम व मोबाइल नंबर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा, ताकि संपर्क में आसानी हो सके। बैठक में बीडीओ राजीव रंजन, जय दीप घोष, विपिन कुमार अंशु, तपेस्वर सिंह, श्रीदेव प्रसाद, ममता देवी, मनोज कुमार पासवान, रामाशीष दास, मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।