खबर दस्तक
पटना :
बिहार प्रदेश आला कमान के बुलावे पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दरभंगा सूड़ी समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. दिलीप जयसवाल के साथ बैठक हुई। प्रतिनिधि मंडल के अशोक नायक, पिंटू महासेठ, बिनोद गामी, प्रमोद कुमार महतो, गणेश महथा, प्रदीप प्रधान, सोनी पूर्वे को प्रदेश अध्यक्ष ने चादर से सम्मानित भी किए।
प्रतिनिधि मंडल ने आवेदन देकर मांग किया की सूड़ी जाति का शैक्षणिक,आर्थिक,सामाजिक एवं राजनीतिक स्तर अत्यन्त पिछड़ी हुई हैं। सदियों से इस समाज के लोग पिछड़ेपन,उपेक्षा एवं शोषण का शिकार बनते आरहा हैं। असमानता झेल रहें शोषित वंचित गरीब गुरबा सूड़ी जाति का सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा के क्षेत्रों में भी शैक्षणिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हैं। इसलिए सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाय।
इस बाबत प्रदेश सह पूर्व मंत्री दिलीप जयसवाल ने आश्वाशन दिए की इस विषय को हमलोग पूरी गंभीरता से देख रहें हैं।एनडीए के कोर कमिटी में आपकी मांग को रखी जाएगी।