खबर दस्तक
मधुबनी :
आगमी 20 जुलाई को पूरे बिहार के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा अधिकार रैली निकाली जाएगी। उक्त बाते संगठन के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने मधुबनी जिला के प्रखंड साहरघाट स्थित बाबा मस्त राम कूटी परिसर में प्रखंड इकाई की बैठक के दौरान बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की नियोजन पंचायत सरकार भवनों में सुरक्षाकर्मी व स्वच्छताकर्मी के पद पर विभागीय निर्देश जारी के बाबजूद भी आज तक नियोजन प्रक्रिया नहीं की गई, जबकि उक्त नियोजन हेतु विभाग द्वारा लगभग 1263 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है। फिर भी सरकार द्वारा ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को उनके अधिकार के बदले शोषित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर हम लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर के पास भी जाकर विनती कर मदद मांगी लेकर उन्होंने हम लोगों की मांगों को सदन में नहीं उठाया। श्री दास ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगमी 20 जुलाई को पटना में अधिकार रैली, 21 को विधानसभा घेराव किया जाएगा। यदि इसके बावजूद भी हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाता है, तो, मजबूरन 23 जुलाई को राज भवन, विधानसभा मुख्य द्वार, हाई कोर्ट मुख्य द्वार, बीजेपी कार्यालय और जेडीयू कार्यालय के पास ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्मदाह की जाएगी, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी। कार्यक्रम का संचालन कमल भगत ने किया।
वही बैठक में प्रमोद नायक, रमेश सहनी, उमेश राउत, भोला महतो, मो. लाल राईन, राजू पासवान, निरंजन पासवान, रामबरन राम, दिनेश कुमार, ललित मंडल, शंभू कुमार, लाल यादव, चंद्रदेवश्वर पासवान, शिव सुमन, देवेंद्र पासवान और रामज्ञान महतो समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों ने भाग लेकर पूरी ताकत के साथ इस अधिकार रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया।