खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
बिहार राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 विषय पर शुक्रवार को मधुबनी जिले के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लदनियां प्रखंड के स्थानीय प्रखंड सभागार में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता एइआरओ सह बीडीओ लदनियां राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
प्रशिक्षण में 126 बीएलओ एवं 13 सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में एआरओ सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने सरकार एवं चुनाव आयोग के द्वारा निर्देशित बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही बीएलओ एवं सहायकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचक सूची को शुद्धता बनाये रखने, सभी अहर्ता प्राप्त निर्वाचकों को नियमावली पंजीकृत करने, सभी अनहर्ता व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची से हटाने एवं विलोपित करने, मृत, अनुपस्थित, स्थान्तरित, निर्वाचकों को निर्वाचक सूची से विलोपित करने के लिए डोर-टू-डोर जाकर निर्वाचन सूची मिलान करने सहित कई आवश्यक दिया।
इस मौके पर कई उपस्थित थे।