खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
शुक्रवार,27 जून 2025 को कुल 98 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ अपर समाहर्ता से मिले।
ग्राम पोस्ट-नरहिया बाज़ार, प्रखंड-लोकही,जिला-मधुबनी निवासी अशोक कुमार राय के द्वारा एनएच-27 मुख्य सड़क के नीचे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने से संबंधित आवेदन दिया।
कंचन कुमारी कामत, ग्राम-ढंगा पश्चिम, पंचायत-ढंगा,वार्ड नं-04 थाना-अरेर , प्रखंड बेनीपट्टी के द्वारा पंचायत-ढंगा,वार्ड नं-04 में फर्जी तरीके से आशा की बहाली करने से संबंधित शिकायत किया गया।
प्रखंड-रहिका, पंचायत-इजरा, ग्राम-सतघारा निवासी सविता देवी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया।
जिला-मधुबनी, ग्राम-श्रीपुरहाटी, टोला-ककना, पंचायत-श्रीपुरहाटी के समस्त पंचायतवासी ने कोशी नहर
चालू करवाने को लेकर आग्रह किया।
अनुमंडल-फुलपरास,ग्राम-चिकना,के मो. फारुक ने घोघरडीहा प्रखंड अंतर्गत चिकना ग्राम पंचायत के अंतर्गत जनवितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा अनाज का कालाबाजारी करने से संबंधित शिकायत किया गया।
अपर समाहर्ता द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अपर समाहर्ता ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, नशीन कुमार निशांत एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।