खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड स्थित श्री उदासीन पंचायती अखड़ा बड़ा के आत्मादास ठाकुरबाड़ी सुलतानगंज से करोड़ो रूपये मूल्य का कीमती धातुओं का मूर्ति और जेवरात लेकर पूर्व महंत और पूर्व प्रबंधक फरार होने का मामला सामने आया है।ठाकुरबाड़ी के नवनियुक्त महंत ने इस मामले को लेकर थाना मे मामला दर्ज कराया है। बताया कि ठाकुरबाड़ी के पूर्व महंत कश्यपदास ने पंचायती अखड़ा के बिना अनुमति से नरेंद्र प्रताप चौधरी नामक व्यक्ति को प्रबंधक और उनके छोटे भाई को उपप्रबंधक नियुक्त कर लिया था।प्रबंधक ने पूर्व महंत के मिलीभगत से ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु का कीमती मूर्ति और जेवरात गायब कर दिया है।बताया कि मूर्ति मे हीरे भी लगे है।गायब मूर्ति और जेवरात जिसकी कीमत करोड़ों मे है। मठ के जमीन और मकान ऊपर नीचे आगे पीछे जमीन को भी पूर्व मंहत ने गिरवी रख दिया है। ठाकुरबाड़ी का गायब मूर्तियां मे ठाकुर जी और गणेश जी शामिल है। उनके आभूषण सभी को बेच दिया गया है। नरेंद्र प्रताप चौधरी ने फर्जीवाड़ा कर मंहत से मिलकर मठ की संपत्ति को हस्तांतरित करा लिया है। मुर्ति और जेवरात गायब होने की सूचना पर समिति द्वारा एक जांच टीम नियुक्त किया गया था।ठाकुरबाड़ी के जांच मे मुर्ति और जेवरात गायब पाये जाने पर प्रबंधक और महंत फरार हो गया है।जिसके बाद संस्था ने पूर्व महंत और प्रबंधक के खिलाफ थाना मे मामला दर्ज कराते हुये दोनो को संस्था से निष्कासित कर दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा अखाड़े की समिति जो जांच के लिए आई थी उसे समिति की जांच में पूर्व महंत और प्रबंधक के काले कारनामे बताया। जांच मे दोनो दोषी पाया गया है। सभी चाबियां जब्त किया गया है।महंत ने कहा कि थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। बाबा ने बताया कि पूर्व प्रबंधक नरेंद्र प्रताप चौधरी के द्वारा धमकियां मिल रही है और कहा जा रहा है कि आपको मार दिया जाएगा। सावन माह मे सैकड़ों कांवारिया यहां ठहरते है। उस जगह को इन लोगों ने कब्जा कर लिया है। मंदिर का सभी कीमती सामान यहां से गायब कर दिया गया है। मुकुट मे कीमती भगवान ठाकुर जी का हीरे लगे हुए है।उसको भी गायब कर दिया है।नवनियुक्त महंत ने आरोप लगाया कि मुझे मारने के लिये षड्यंत्र रचा जा रहा है। कभी भी मेरा हत्या हो सकता है। मठ मे सावन मे यात्रियों के रहने की व्यवस्था हर साल किया जाता हैं। सावन माह मे ठहरने वाले कांवारियों को रहने और खाने की सुविधा निशुल्क रहेगा। महंत ने कहा ठाकुरबारी का मर्याद बचाने की जरुरत है। ठाकुरबाड़ी का मर्यादा भंग किया जा रहा है।