खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के बेंता ककरघट्टी पंचायत के कोठिया चक, कजियाही वार्ड छह निवासी दैनिक मजदूर परीक्षण राम एवं कुशल गृहिणी वीणा देवी की सुपुत्री रूबी कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में, आर्ट्स संकाय में 467 अंक लाकर जिले में अव्वल आई है। रूबी की इस शानदार सफलता से स्वजन काफी गदगद हैं। उन्होने अपनी इस सफलता से परिवार व गांव की मान बधाई हैं। आसपास के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। रूबी की माता ने उन्हें मिठाई खिला अपनी खुशी का इजहार की। रूबी स्थानीय हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय की छात्रा थी। उन्होने अपनी मेहनत व लगन के बदौलत यह शानदार सफलता अर्जित की। उनके पिता अपने राज्य से बाहर रहकर दैनिक मजदूरी करते हैं। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता राम परीक्षण राम एवं शिक्षक वैभव कुमार को देती हैं। रूबी का लक्ष्य बड़ा है। वे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।