खबर दस्तक
लदनियां/मधुबनी :
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग चालीस हजार छात्र शामिल हैं। मूल्यांकन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक केंद्र निर्धारित है। जिले के लदनियां प्रखंड में कुल 339 परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है। प्रत्येक केन्द्र पर मूल्यांकन कार्य के लिए 17 से 18 शिक्षक को परीक्षक बनाया गया है। केन्द्र पर मोबाइल ले जाना वर्जित है। नियमानुसार प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन 50 से 60 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं प्रत्येक दिन बीआरसी केन्द्र में जमा होंगी। अभिभावक व शिक्षकों की बैठक में 27 सितम्बर को परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। उक्त जानकारी हाईस्कूल महथा लदनियां मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक प्रेमनाथ गोसाई व प्रधान परीक्षक सुप्रिया यादव ने संयुक्त रूप से दी।