फोटो : कुश्ती में दाँव आजमाते पहलवान
खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड में नगर पंचायत घोघरडीहा में दीपावली के अवसर पर काली पूजा समिति के तत्वाधान में बुधवार को पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। घोघरडीहा रेलवे परिसर में आयोजित काली पूजा के प्रांगण में बने अखाड़े पर हुए इस मुकाबले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए दर्जनों महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। महिला वर्ग में गाजियाबाद से सुनीता थापा एवं नेपाल सराही से नूतन के बीच हुए टक्कर के मुकाबले ने दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया। वहीं, बलान पिपराही कलाम और गाजीपुर उतर प्रदेश से सचिन ने अपनी फुर्ती और ताकत से तालियां बटोरी। पुरुष वर्ग में कलाम और सचिन के बीच हुए कांटे की मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दंगल देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। विजेताओं को समिति की ओर से नगद पुरस्कार व गमछा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री नारायण झा और संचालन अरुण झा गणेश ने किया।
इस अवसर पर कृष्णा जी झा, सचिन झा, सुमन झा, बच्चा झा, राजीव रंजन उर्फ बिहारी, ध्रुव झा व अन्य लोग मौजूद थे।

