- बकाया वेतन को लेकर शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने शुरू किया आमरण अनशन
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय आमरण अनशन किया। शिक्षकों का आरोप है कि समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसी का चार महीने का वेतन लंबित है, तो किसी को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अनशन पर बैठे शिक्षकों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को आज ही पूरा नहीं किया गया, तो वे लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने विभागीय पदाधिकारियों पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।