खबर दस्तक
मधुबनी :
सीपीएम की जिला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में मधुबनी के दुमंठा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य राम जी यादव ने किया है।
इस अवसर पर पार्टी के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ललन चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया, उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता अब मोदी-नीतीश सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और एनडीए के पतन का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आमजन और मतदाता अब एनडीए के विधायकों को उनके क्षेत्रों से खदेड़कर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। वहीं, भाजपा अपने ही सहयोगी दल नीतीश कुमार को किनारे लगाने की साजिश रच रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह घबराए हुए हैं और भाजपा नेताओं के चलते व्याकुल हैं।
सीपीएम के राज्य सचिव ने आगे कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन के सांसद, विधायक लगातार विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि बिहार की जागरूक जनता इन सब पर पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने भविष्यवाणी कि बिहार की धरती पर नफरत की राजनीति अब सफल नहीं होगी। प्रदेश में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम महागठबंधन करेगा और जल्द ही इंडिया महागठबंधन की सरकार बिहार में स्थापित होगी।
बैठक में मौजूद सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी जिले की सभी विधानसभा सीटों पर इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे और एनडीए गठबंधन को करारी शिकस्त देंगे। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और वोट के जरिए सत्ता परिवर्तन की दिशा में निर्णायक कदम उठाएगी।
सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि बिहार के लोग अब रोजगार, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार के लिए महागठबंधन की सरकार का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय के लिए महागठबंधन ही विकल्प है।
इस बैठक में सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव, राम नरेश यादव, गणपति झा, उमेश घोष, राम नारायण यादव, उपेन्द्र यादव, राणा प्रताप सिंह, अशोक यादव, अंजू देवी, सत्यनारायण यादव, प्रेम कान्त दास, उमेश राय, राम कृष्ण यादव समेत अनेक पार्टी नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए। मौके पर महागठबंधन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया।
बैठक के अंत में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देंगे और जिले के हर बूथ पर संगठन को मजबूत किया जाएगा।