फोटो : वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारी साथ में एसएसबी जवान
खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाये गये चेकिंग सेंटर पर तैनात जिले के घोघरडीहा पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा आवाजाही करने वाले हर वाहन सहित मुसाफिरों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान मोटरसाइकिल के अलावे चारपहिया वाहन व व्यापारिक वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है, जहां वाहन व वाहन चालक का कागजात देखा जाता है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने, शराब तस्कर हथियार तस्कर व चुनाव में धन बल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में चार चेकिंग पॉइंट बनाया गया है, जहां पुलिस व एसएसबी के जवान सभी आवाजाही करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।