फोटो : सड़क पर फैला कचरा
मधुबनी सदर अस्पताल जाने वाले सड़क के बीच कचरा पेटी से गंदगी सड़क पर फैल गया है। कचरा पेटी में रखे समानों के सारंध के कारण अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है। अस्पताल रोड में दुकान करने वाले दुकानदारों का कहना था कि पिछले चार दिन से नगर निगम के गारी कचरा को उठाने के लिए नहीं आ रहा है। कचरा पेटी में भरे कचरा को मवेशी नीचे गिरा दिया, जिसके कारण कचरा पूरे सड़क की किनारे फैल गया है।
दुकानदार मोहन कुमार झा ने कहा कि कचरा पेटी में अस्पताल में उपयोग किए गए समान भी फेंका जाता है। अगल-बगल के दुकानों के समान भी फेंका जाता है, जिसके गंध के कारण बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है।