- मां काली से शहरवासियों ने माँगा खुशहाली का आशीर्वाद
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले में काली पूजा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शहर के कोने-कोने में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। जगह-जगह मां काली की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के विभिन्न काली मंदिरों में भक्तों ने मां काली की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की।
इसी क्रम में भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा ने भी मंगलवार की देर शाम कई काली मंदिरों का भ्रमण किया और मां काली की आराधना की। विधायक अजीत शर्मा परवत्ती स्थित बुढ़िया काली स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और शहरवासियों की खुशहाली के लिए मां काली से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बुढ़िया काली समिति के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं मंदिर के पुजारी ने उन्हें मां काली की चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मां काली की कृपा से भागलपुर में शांति, सद्भाव और समृद्धि बनी रहे यही मेरी प्रार्थना है। शहर भर में भक्तिमय वातावरण के बीच लोग काली पूजा की रात को भक्ति, दीप सज्जा और आरती में डूबे नजर आए।