ख़बर दस्तक
मधुबनी :
आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु मधुबनी जिले के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कल दिनांक 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11:00बजे से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों – जैसे नामांकन प्रक्रिया, आचार संहिता, मतदान एवं मतगणना की प्रक्रियाएँ, अनुमन्य व्यय सीमा, प्रचार-प्रसार के नियम आदि-की जानकारी दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है, ताकि निर्वाचन कार्य पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।