बिस्फी मधुबनी जिले के बिस्फी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रखंड क्षेत्र के कई छात्राओं ने परचम लहराया है। छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।प्रखंड क्षेत्र के आरएसएसएल कॉलेज आंधीनगर बिस्फी के छात्रा रुकसर फातमा ने कला संकाय में 456 अंक लाकर जिले में टॉप 3 में स्थान बनाया है।विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी एवं जिला का नाम रोशन किया है। वहीं परसौनी गांव निवासी दीपक कुमार झा व पिंकी देवी के पुत्री वैभव ने 420, उमेश राम व शिक्षिका शीला कुमारी के पुत्र हिमांशु कुमार 388, लाल बाबू प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार 405, भोगेंद्र साह के पुत्री राजनंदिनी 453, मोनिका भारती 337, चंदा कुमारी 318, पूर्व प्रमुख शीला देवी व माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव के पुत्र सुरजीत कुमार 417, मनीषा कुमारी 361, निशा कुमारी 388, सीमा परवीन 386 अंक लाकर सफलता प्राप्त की है।छात्रों की इस सफलता पर राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, महासचिव जीवन झा,सचिव राकेश यादव, प्रमुख रीता कुमारी, पूर्व प्रमुख शीला देवी, बीईओ बिमला देवी, महेश पासवान, शिक्षक संघ अध्यक्ष विकास ठाकुर सहित कई लोगों ने बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

