बिस्फी मधुबनी जिले के बिस्फी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रखंड क्षेत्र के कई छात्राओं ने परचम लहराया है। छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।प्रखंड क्षेत्र के आरएसएसएल कॉलेज आंधीनगर बिस्फी के छात्रा रुकसर फातमा ने कला संकाय में 456 अंक लाकर जिले में टॉप 3 में स्थान बनाया है।विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी एवं जिला का नाम रोशन किया है। वहीं परसौनी गांव निवासी दीपक कुमार झा व पिंकी देवी के पुत्री वैभव ने 420, उमेश राम व शिक्षिका शीला कुमारी के पुत्र हिमांशु कुमार 388, लाल बाबू प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार 405, भोगेंद्र साह के पुत्री राजनंदिनी 453, मोनिका भारती 337, चंदा कुमारी 318, पूर्व प्रमुख शीला देवी व माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव के पुत्र सुरजीत कुमार 417, मनीषा कुमारी 361, निशा कुमारी 388, सीमा परवीन 386 अंक लाकर सफलता प्राप्त की है।छात्रों की इस सफलता पर राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, महासचिव जीवन झा,सचिव राकेश यादव, प्रमुख रीता कुमारी, पूर्व प्रमुख शीला देवी, बीईओ बिमला देवी, महेश पासवान, शिक्षक संघ अध्यक्ष विकास ठाकुर सहित कई लोगों ने बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल