- अधिकारीयों के कठोर आश्वासन पर हटाया गया जाम
खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रूद्रपुर चौक के समीप गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर अंधराठाढ़ी से ननौर जाने वाली मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। लोगों ने बांस-बल्ले से सड़क को घेर दिया। महिलाओं ने छाता लेकर सड़क पर बैठ गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सड़क जाम की सुचना मिलने पर बीडीओ राकेश रौशन, सीओ प्रियदर्शनी, रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी जाम स्थल पहुंचे, और प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को खत्म किया।
मौके पर ग्रामीण सतीश पासवान, बौए लाल मंडल, संतोष ठाकुर, रामचंद्र चैपाल, चंद्र साफी, बद्री पासवान, रेखा देवी, मुनेश्वर मंडल का कहना था कि मुख्य सड़क योगेंद्र चौपाल के घर से लेकर बद्री पासवान के घर तक सड़क बदहाल हो चुकी है। बारिश होते ही पानी जमा होने से सड़क किचड़युक्त हो जाता है, जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
छात्रों को स्कूल, मरीजों को अस्पताल जाने में भारी फजीहत होती है। सड़क निर्माण में एक व्यक्ति अपना निजी जमीन बताकर काम नहीं होने देते है। जनप्रतिनिधि से गुहार लगाकर थक चुके है, इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे आजिज होकर हमलोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने एक सप्ताह का समय लिया है, इसके बाद हमलागों ने जाम को हटा दिये।

