खबर दस्तक
मधुबनी :
बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन, पटना ने संपूर्ण बिहार में 26 जून को हड़ताल का ऐलान किया था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यूनियन के मधुबनी इकाई के जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन, पटना के महामंत्री मृगांशु शेखर ने 26 जून की सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे तक आम हड़ताल का नोटिस बिजली कंपनी को दिया गया। नोटिस के अनुसार इसमें मुख्य रूप से मानव बल, जो आउटसोर्स के माध्यम से विद्युत विभाग में कार्य कर रहे है। उन्हें एजेंसी के बजाय विभाग के अधीन करने, कम से कम 30 हजार वेतन, 60 साल तक कार्य करने का सुनिश्चित व्यवस्था, आकस्मिक व अन्य अवकास, बोनस, ओवरटाइम व अन्य चीजों की मांग की गयी।
इस बाबत पवन कुमार यादव ने बताया कि बिजली कंपनी के पदाधिकारी से वार्ता के दौरान मिले आश्वासन के आधार पर 26जून को मधुबनी जिला के मानव बलों ने अपनी मांगों के समर्थन में होनेवाले हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा मिले आश्वासन के आलोक में अगर मानव बलों की मांगे नहीं मानी गई, तो आंदोलन तेज किया जायेगा।
