खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 48वीं बटालियन एफ समबाय मधवापुर के जवानों ने अलग-अलग की गई कारवाई में विभिन्न ब्रांडों व पैकेजिंग के कुल 929 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं, इस मामले में एक ऑटो व एक बाइक को भी जब्त कर लिया. पहली कारवाई बीओपी मधवापुर के जवानों द्वारा सीमा स्तंभ से लगभग 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में किया गया।
इस कारवाई में एसएसबी जवानों ने 29 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरबा उसराही टोल निवासी राजेश कुमार बताया गया है। वहीं, दूसरी कारवाई बीओपी परसा के जवानों द्वारा सीमा स्तंभ से लगभग 200 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में किया गया। इस क्रम में जवानों ने 900 बोतल देशी शराब के साथ टेंपू सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित डोनर जलावतपुर निवासी मोहम्मद हैदर अली बताया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर को जब्त वाहन व शराब के साथ अग्रेतर कारवाई हेतु मधवापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस संबंध में 48वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने टीम की सतर्कता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध 48वीं वाहिनी की सख्ती और निगरानी सतत जारी रहेगी।