खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में रामकृष्ण महाविद्यालय में बीबीए एवं बीसीए सत्र 2025-28 के प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा महाविद्यालय के विभिन्न परीक्षा कक्षों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा के संचालन की निगरानी स्वयं केंद्राधीक्षक सह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने की। उन्होंने परीक्षा के दौरान व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि रामकृष्ण महाविद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रो मंडल ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता के लिए ईमानदारी और मेहनत सबसे आवश्यक है।
इस अवसर पर बीसीए के समन्वयक डॉ विजय कुमार, बीबीए के समन्वयक डीके रॉय, डॉ अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार झा, उमर खैयाम सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे, जिन्होंने परीक्षा संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, जिनमें सफल अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर नामांकन का अवसर प्राप्त होगा। परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया जाएगा।