खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर निगम की बोर्ड बैठक नगर निगम सभा भवन में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने किया।
इस अवसर पर मेयर अरुण राय सहित सभी वार्ड पार्षद ने भाग लिया।
नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि बैठक में प्रमुख रूप से तीन बिंदुओं पर को लेकर बुलाया गया है। पहला, पिछली बैठक की सम्पुष्टि; दूसरा, सशक्त स्थायी समिति द्वारा विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन; और तीसरा, आपका शहर आपकी बात अभियान के अंतर्गत मुहल्ला सभाओं में पारित योजनाओं की स्वीकृति को लेकर विचार विमर्श के बाद सभी को ध्वनि मत से पारित किया गया। उन्होंने कहा कि मुहल्ला सभाओं में पारित योजनाओं की स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जायेगा। इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग के द्वारा निर्देश दिये गये हैं। इन योजनाओं को समेकित रुप से प्राथमिकता के आधार पर राशि आवंटित कर कार्य कराये जायेंगे। नगर निगम प्रशासन ने सभी वार्ड पार्षदों से बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद भी दिया। बैठक में शहर के विकास और योजनाओं की स्वीकृति से जुड़े अहम फैसला लिया गया। बैठक में शहर की कई बहुप्रतीक्षित समस्याओं और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर मोहर लगाया गया।
इस बैठक में मनीष कुमार सिंह, सुधीरा देवी, सुनील पूर्वे, अजय प्रसाद, आशीष झा, रेखा नायक सहित सभी वार्ड पार्षद ने भाग लिया।