खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा ने मधुबनी के जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बकुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर टोला से बकुआ घाट होते हुए झरबा गांव तक सड़क एवं पुल निर्माण तथा भरगामा पंचायत के मन्नान घट पर उच्य स्तरीय पूल निर्माण किए जाने की मांग की है। जिला पदाधिकारी को भेजे गए आवेदन में ज्योति झा ने कहा है कि सड़क एवं पुल नहीं रहने के कारण लक्ष्मीपुर टोला के सैंकड़ों की आबादी को आवागमन की समस्या बनी हुई है। इतना ही नहीं बाकुआ पंचायत दो भागो में विभाजित है। उन्होंने जनहित में उच्य स्तरीय पूल एवं सड़क निर्माण किए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।
