खबर दस्तक
मधुबनी/घोघरडीहा :
मधुबनी जिले के घोघरडीहा क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कारवाई तेज कर दी है। बुधवार को घोघरडीहा विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिराजन के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान दो उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। जानकारी के अनुसार, मैनही गांव निवासी तृप्ति कामत एवं राजाराम पासवान को अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विभागीय जांच के बाद दोनों पर क्रमशः ₹10,200 और ₹22,800 का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उनके खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
इस बाबत कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी से विभाग को भारी नुकसान होता है, जिससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी असर पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कड़ी कारवाई जारी रहेगी।
धावादल में मो बशीर, मनीष कुमार यादव, हरिकृष्ण यादव सहित इरफान साफी शामिल थे।