- अगले दिन पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मुक्त किया गया फाईनेंस कर्मी
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में मनचले युवक ने फाइनेंस कर्मी को पूरे रात बंधक बनाए रखा। हालांकि, अगले दिन सुबह में ग्रामीण और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उक्त कर्मी को मुक्त किया गया और छीना गया समान भी लौटा दिया गया। बंधक बनाये गये कर्मी की पहचान दरभंगा जिले के टेकटार के हरिहरपुर गांव का सूरज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त फाईनेंस कर्मी मंगलवार की शाम बिस्फी के अजनौली में हुई बैठक से कटैया होकर बेनीपट्टी लौट रहा था। इसी दौरान कटैया के रतीश मुखिया नामक युवक ने फाइनेंस कर्मी के बाइक की चाभी, बैग और मोबाइल छीन लिया और उसे बंधक बना लिया। उधर, फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक रमन कुमार झा देर रात तक कर्मी की खोजबीन करते रहे। सुबह प्रबंधक को जानकारी मिली कि उनके कर्मी को कटैया में बंधक बना रखा गया है, जिसके बाद प्रबंधक कटैया पहुँच कर सामाजिक लोगों से गुहार लगाई और इसकी सूचना डायल-112 पुलिस को दी, जिसके बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देख आरोपी युवक फरार हो गया, जिसके बाद फाईनेंस कर्मी को मुक्त कराया गया और उसका समान लौटाया गया।
इस बाबत बेनीपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नही है, न ही कारवाई के लिए आवेदन दिया गया है।

