खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के राज परिसर इस्थित बुद्धवार को 18वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा मुख्यालय राजनगर में नशा मुक्त भारत पखवाङा के अवसर पर नशा मुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस आयोजन पर क्षेत्र चौक-चौराहे, राज परिसर से चिचड़ी कानूनगो पंचायत के केवान, चिरचिरी, गंज चौक होते हुए पुन: 18वी वाहिनी वटालियन एसएसबी राजनगर मुख्यालय पहुंची। इस अवसर पर लोंगो नशा नहीं करने की सलाह दी। नशा सेहत पर पर रहे दुश्य प्रभाव के बारे विवस्तृत जानकारी दी, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाके में एसएसबी जवानों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गईं, जिसमें बलकर्मियो, अधिकारीगण शामिल हुए।