खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल स्थित डी.बी कॉलेज परिसर में एनएसयूआई जयनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष शेख इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से डी०बी० कॉलेज जयनगर में एनएसयूआई के मधुबनी जिलाअध्यक्ष आलोक कुमार का आगमन हुआ।
एनएसयूआई के जिलाअध्यक्ष आलोक कुमार ने छात्रों को बहुत उत्साहित किये। मौके पर डी.बी कॉलेज में एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष सक्रिय छात्र नेता मोनाज़िर शेख को बनाया गया।
इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई कालेज इकाई का टीम गठित किया गया, साथ में इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा हुई। मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई को डी०बी० कॉलेज में कैसे मजबूत किया जाये, उसपर भी चर्चा हुई, साथ में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरु की जायेगी।
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जयनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष शेख इम्तियाज अहमद व संचालन डी.बी कॉलेज के सक्रिय छात्र नेता मोनाज़िर शेख ने किया।
इस मौके पर बैठक में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, बैरा पंचायत के अध्यक्ष आरिफ और कॉलेज के छात्र समेत अन्य कांग्रेस के नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
आज जो टीम गठित हुई उनमें अध्यक्ष के पद पर मोनाज़िर शेख, उपाध्यक्ष के पद पर विशाल कुमार, सचिव के पद पर मोहम्मद फैजान, संयुक्त सचिव के पद पर मुकुंद कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद कैफ अली, मीडिया प्रभारी के पद पर प्रशांत कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर रिजवान अली नियुक्त किये गए हैं।
वहीं, कार्यकरणी सदस्य के रूप में फैजान अंसारी, मोहम्मद खालिद बिन निज़ामी, अनीश शर्मा, मोहम्मद मोहसिन शेख, मोहम्मद इरशाद बनाये गए हैं।