खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना, बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुई है। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के छोटा पैकेत निवासी इंदल शर्मा पुत्र निर्मल कुमार(34) के तौर पर हुई है। मृतक खगड़िया से अपाचे बाइक के जरिए नवगछिया की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान एनएच 31 पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस ने युवक को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण रक्त रिसाव ज्यादा हो गया था जिससे कि उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण अन्य जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है। अज्ञात वाहन का पुलिस पता लगा रही है। इधर, पुलिस को परिजनों का आने का इंतजार है, उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। मामले में पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, बिहपुर थाने का सरकारी नंबर बंद बताया।