खबर दस्तक
मधुबनी :
विकास की रफ्तार सुदृढ़ व मजबूत सड़क से तय की जाती है। उक्त बातें नगर विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहीं। वे भिट्ठी से समौल, भेरियर टोल और झगरुआ तक बनी नई सड़कों के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कें सिर्फ कनेक्टिविटी का माध्यम नहीं होतीं, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक जीवन के विकास की आधारशिला हैं। नगर निगम क्षेत्र के आसपास के गांवों को जोड़ने वाले इन इलाकों में वर्षों से सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। अब नई अनुरक्षण नीति के तहत करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया गया है। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी, साथ ही इन गांवों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में तेजी आएगी। सड़क उद्घाटन करने पंहुचें विधायक का मिथिला परंपरा के अनुसार लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर पवन यादव, संजय कुमार यादव, अमित कुमार, पप्पु यादव, प्रो. आकिल अंजूम सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।