उन्मादी और असमाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा : एसडीपीओ
- झंझारपुर पुलिस इंस्पेक्टर बीके बृजेश ने दिया चार्ज
- 63वीं बैच के हैं अधिकारी
- इससे पहले गया हेडक्वार्टर के थे एसडीपीओ
- एसडीपीओ ने कहा चोरी,डकैती,लूट और अवांछित तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर के 37वें एसडीपीओ के रूप में सुबोध कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें झंझारपुर अवर पुलिस निरीक्षक बी.के. बृजेश ने चार्ज सौंपा। 63वीं बैच के हैं अधिकारी, इससे पहले वे गया हेडक्वार्टर एसडीपीओ थे। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि झंझारपुर का काफी नाम सुना हूं यहां मेरी पहली प्राथमिकता चोरी, डकैती, लूट, और अपराध पर अंकुश लगाना होगा। इतना ही नहीं उन्मादी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कार्यवाई कार्रवाई की जाएगी। समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है हर हाल में शांति व्यवस्था बरकरार रखना हमारा पहला लक्ष्य होगा। कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध को लेकर भी काम करेंगे सही आदमी को कभी परेशानी नहीं होगी, वहीं गलत आदमी सावधान हो जाये।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अनुमंडल क्षेत्र के थाने का निरीक्षण किया जाएगा। विभिन्न कांडों का अनुसंधान किया जाएगा और जो भी उचित पहल होगी उस पर काम किया जाएगा।