विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभानाएं : प्रो. संजय चौधरी
खबर दस्तक
दरभंगा :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। आने वाले समय में मिथिला विश्वविद्यालय और इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे। कुलपति स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज के सभागार में विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में अपने कार्यकाल के डेढ़ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार होने के बाद उनकी प्राथमिकता पारंपरिक शिक्षा की गुणवत्ता को दुरूस्त करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम के विकल्प उपलब्ध कराना है।
इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय निकट भविष्य में ही गुजरात के एआरसी लैब के साथ एमओयू साइन कर फोरेंसिक साइंस पर आधारित छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस पाठ्यक्रम के शुरू हो जाने से समय के माकूल जहाँ छात्रों को कैरियर का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा। वहींं यह विश्वविद्यालय पूर्वी जोन का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां इसकी पढाई होगी। इसके शुरू होने से पुलिस प्रशासन को भी फोरेंसिक प्रशिक्षण में काफी सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार यादव ने की।
रूसा के उपाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा ने कुलपति को कुशल प्रशासक एवं प्रभावशाली अनुशासक बताते हुए कहा कि कुलपति ने अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के पहले डेढ़ साल में अपनी दूरदर्शी सोच को साबित कर दिखाया है, साथ ही सबको साथ लेकर चलने की उनकी मंशा ने उन्हें उनका कायल बना दिया है।
संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कुलपति के कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहा कि ‘सर्वजन हिताय’ की उनकी मनोभावना न सिर्फ काबिले-तारीफ है, बल्कि इसमें विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास भी सर्वथा निहित है।
इस मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, विद्यापति सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बुचरू पासवान, सीएम कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद, एमके कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्लाह, मारवाड़ी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा, एमआरएम कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुरूआत में संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने अतिथियों का स्वागत किया।
संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने संचालन और चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।