खबर दस्तक
मधुबनी :
जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु आज पहली बार मिथिलांचल की धरती मधुबनी पहुंचे। जहां उन्होंने रहिका स्थित जिला कार्यालय में एक अहम बैठक की। यह बैठक जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न विधानसभा से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधानसभा के लिए युवा संयोजकों का चयन किया गया, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर अहम चर्चा की गई, रणनीति बनाई गई और विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।
युवाओं में काफी उत्साह, आगमी चुनाव का रोडमैप तय करेंगे युवा : कुमार शांतनु
मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार मिथिला की धरती मधुबनी में आगमन को लेकर मन मे काफी उत्साह है। यहां के युवाओं में जन सुराज से आगामी चुनाव में काफी उम्मीद देखने को मिला। आज की बैठक मुख्य तौर पर युवाओं की भागीदारी मजबूत करने के लिए रखा गया, जिसमें विभिन्न विधानसभा से युवाओं की जिम्मेदारी तय की गई। साथ ही, संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव 2025 का रोडमैप युवा ही तय करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु, जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा, जिला युवा अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा समेत विभिन्न विधानसभा के युवाओं ने भाग लिया।