खबर दस्तक
जयनगर/मधवापुर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की एफ कंपनी, मधवापुर के जवानों ने नियमित गश्त के दौरान दो अलग-अलग कारवाइयों में नेपाल से भारत लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
पहली कार्रवाई सुबह लगभग 07:40बजे भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-295/5 से लगभग 2.5 किमी भारत की ओर की गई।
इसमें कारवाई में नेपाली सोफी शराब (300एमएल) की 119 बोतल एवं एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई है। साथ ही इस कारवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जो निम्नलिखित है :-
1). नाम-श्याम कुमार, पिता का नाम-सुरेश राम,उम्र-लगभग 22वर्ष,निवासी-कुशैल,थाना-पुपरी,जिला-सीतामढ़ी,बिहार.
2). नाम-कुणाल कुमार, पिता का नाम-संजीत पासवान,उम्र-लगभग 18 वर्ष है।
दूसरी कारवाई उसी दिन लगभग 08:15बजे भारत-नेपाल पीलर संख्या-295/5 से लगभग 1.5 किमी भारत की ओर की गई।
इस दौरान निम्नलिखित सामग्री जब्त की गई :
• मैक डॉवेल नंबर 1 (375एमएल) की 31 बोतल
• मैक डॉवेल नंबर 1 (180एमएल) की 10 बोतल
• एक होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल.
इस कारवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम-राम बाबू राम, पिता का नाम-खेड़न राम,उम्र-लगभग 35 वर्ष,निवासी-गौरी,थाना-नानपुर,जिला-सीतामढ़ी, बिहार है।
जब्त की गई समस्त वस्तुएं और अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कारवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफलता पर गोविन्द सिंह भण्डारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने हेतु 48वीं वाहिनी सदा सतर्क है और ऐसी कारवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी।

