खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने चिकनोटवा गांव में दिवा गस्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 150 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पकड़ा है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि एएसआई मो. शमशेर के आवेदन के आलोक में दिनांक 23 जून 2025 को कांड संख्या-214/25 दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को एवं मोटरसाइकिल मालिक को अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार कामत एवं अमित कुमार चौधरी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि एएसआई मो. शमशेर सोमवार को दलबल के साथ दिवा गस्ती में भेजा गया था।
दिन के करीब दो बजे एएसआई मो. शमशेर पुलिस वाहन से खाजेडीह चूड़ा मिल होते हुए चिकनोटवा गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच उत्तर दिशा से एक बाइक पर दो युवक सवार आ रहा था। पुलिस गाड़ी आते देख दोनों बाइक सवार बाइक धुमा कर महथा की ओर भागना चाहा। तब तक पुलिस सशस्त्र बल दोनों बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया।
इस मौके पर एएसआई मो. शमशेर ने कहा कि पकड़ा गया दोनों बाइक सवार कि पहचान महथा पंचायत के महुआ गांव के रूप में किया गया है, साथ ही मोटरसाइकिल एवं 150 बोतल शराब जब्त कर लिया गया है।
आरोपी शराब कारोबारी 22 वर्षीय सुमित कुमार कामत,पिता का नाम-शिवजी कामत एवं 20वर्षीय अमित कुमार चौधरी, पिता का नाम-शिव चन्द्र चौधरी दोनों लदनियां थाना के महुआ गांव का रहने वाला है।
इस मौके पर स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि एएसआई मो. शमशेर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।