- नाला के पानी में बरसात के पानी मिलने से फैल रही है बदबू
खबर दस्तक
मधुबनी:
मधुबनी में सोमवार को हुए बारिश के कारण शहर के कई सड़कों पर पानी लग गया। पानी लग जाने के कारण लोगो को आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होने लगी। जलधारी चौक से संस्कृत विद्यालय जाने वाले सड़क पर पानी लग जाने के कारण शिक्षकों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हुआ। जबकि महिला कॉलेज रोड में पानी लगने कारण बीए की परीक्षा देने आए छात्रों को पानी में भींग कर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ा। केनरा बैंक रोड, भौंडा, सूंड़ी स्कूल रोड एवं कोतवाली चौक, कोतवाली चौक से बासुआरा जाने वाले रास्ते में सड़क पर पानी लग जानें के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- नाला का पानी मिल जाने से बढ़ी परेशानी
पंचवटी चौक से भौंडा जाने वाले रस्ते में नाला का पानी सड़क पर आने से लोगो को पैदल चलना मुश्किल हो गया। समाज सेवी मोहन झा ने कहा कि शहर में नाला का निर्माण का काम तो बहुत तेजी से चल रहा है। लेकिन किसी भी नाला को मुख्य नाला से नहीं जोड़े जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रहा है। वर्षा होने के बाद, वर्षा के पानी और नाला के पानी मिलने से उससे निकलने वाले गंध के कारण बहुत परेशानी होती है।
- क्या कहते है आयुक्त
इस बाबत नगर निगम के आयुक्त अनिल कुमार चौधरी से बात किया तो उनका कहना था कि पानी की निकासी को लेकर ड्रेनेज से जोड़ने को लेकर काम चल रहा है। हॉस्पिटल रोड, पंचवटी चौक एवं भौंडा में जितने जगह नाला बन गया सभी को मुख्य नाला से जोड़ा जा रहा है।