खबर दस्तक
बेनीपट्टी:
वर्षो से अतिक्रमित सिद्ध पीठ उचैठ भगवती की बाइस एकड़ जमीन से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो बाध्य होकर आमरण अनशन शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बिहार बिधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने बताया कि इस अतिक्रमण को खाली कराने के लिए बिहार बिधान परिषद में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। सरकार ने मधुबनी प्रशासन को अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया था। जिसका दो महीने से ऊपर हो गया फिर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है। इसी तरह विनोद कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह सहित कई लोगों ने बिहार धार्मिक न्यास परिषद सदस्य हरिभूषण ठाकुर से सिद्ध पीठ उचैठ भगवती स्थान को धार्मिक न्यास परिषद के अधीन लाने की मांग की है। बताया है कि भगवती स्थान में इस वावत कमिटी गठित करने के लिए चार माह पूर्व बेनीपट्टी के एसडीएम ने आवेदन आमंत्रित कर बिहार धार्मिक न्यास वोड पटना को सदस्योका नाम भी चयनित कर भैजा था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो सका है।