मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा करें सुनिश्चत : जिलाधिकारी कौशल कुमार
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जला रड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से सभी मतदान केंद्रों के संबंध में बारी-बारी से फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का सत्यापन कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को अर्धसैनिक बलों के अवसान हेतु जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेक पोस्ट अधिष्ठापन हेतु जगह चिन्हित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सभी मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सभी संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने शस्त्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को सभा स्थल चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पदाधिकारी को रूट चार्ट तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि 325 सेक्टर मजिस्ट्रेट का बनाया गया है, सभी को बूथों का संपूर्ण जानकारी रखने का निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को शस्त्र के सत्यापन के दौरान कारतूसों का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को ध्यान में रखते हुए जिलों में सघन वाहन जांच, गश्ती, निगरानी एवं आसूचना संग्रहण करते रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कारवाई कीजाएगी।
वोट बहिष्कार वाले जगह को सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगह चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार एवं अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

