खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी सीडीपीओ के साथ संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और संचालन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में चांदनी सिंह डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि कुल परियोजना की संख्या 19, कार्यरत सीडीपीओ 14, कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका का 106, चयनित सेविका 4222 और सहायिका 3827 और रिक्त सेविका की सीटों की संख्या 267 और सहायिका की 662 है। रिक्त पदों को भरने के लिए आवश्यक कारवाई करने का निर्देश डीपीओ को दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं की बारी-बारी से विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, डीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों का विभागीय निर्देश के आलोक में निरीक्षण करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधि संबंध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ 100 और डीपीओ को 20 केंद्रो का निरीक्षण करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन वर्तमान समय में 7:30बजे पूर्वाह्न से 11:30बजे पूर्वाहन तक हो रहा है। जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिकता के साथ औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए जमीन संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय करें। मनरेगा के माध्यम से 23 नए केंद्र का निर्माण हो रहा है, जिसमें चार पूर्ण हो गया है। सभी सीडीपीओ को निवार्णाधिन केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। 1232 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ बेहतर समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 जून को पुन: बैठक होगी जिसमें सभी महिला सुपरवाइजर भी उपस्थित रहेगी। एफआरएस योजना जिला अब्बल स्थान पर है।
इस बैठक में सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क, चांदनी सिंह डीपीओ, सीडीपीओ पर्यवेक्षिका का आदि उपस्थित थे।

