- पुलिस प्रशासन से हत्या मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की किया मांग
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर में बीतें शनिवार की रात को अज्ञात अपराधी द्वारा गला रेतकर 45वर्षीय मो. अब्बास की हत्या कर दी गई, लेकिन अब तक हत्यारे की गिरफ्तारी और मामले का उद्भेदन नहीं हो सका। घटना को लेकर पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव मृतक मो. अब्बास के आवास पर जा कर मृतक के परीजनो परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक व्यक्त कर सांत्वना दी। उनके परिवार को आर्थिक मदद किया, साथ ही इस दुख के समय में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इस परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की तीव्र निंदा करते हुए परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए पुलिस के द्वारा अब तक कि क्या जाँच हुई कि भी विस्तृत जानकारी ली गई। घटना को लेकर पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने जयनगर के डीएसपी,मधुबनी के एसपी से हत्या मामले का जल्द-से-जल्द उद्भेदन गिरफ्तारी करने की मांग किया।