खबर दस्तक
भागलपुर:
भागलपुर सन्हौला थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। प्रखंड के अमडीहा पंचायत अंतर्गत बनियाडीहा गांव में एक पशुपालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बनियाडीहा गांव निवासी रघुनंदन यादव (उम्र 64 ) के रूप में हुई है।अमडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मृतक गांव के पूरब बहियार में वह अपना भैंस को चरा रहा था।
इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से स्पष्ट इनकार कर दिया और थाने में आवेदन दिया। घटना के बाद समाजसेवी रुपेश कुमार सिन्हा और दिलीप साह ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।