- किसानों को हो रही काफी परेशानी
खबर दस्तक
भागलपुर:
भागलपुर प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर हटिया में इन दिनों सब्जी कारोबार बारिश के कारण बिल्कुल घाटे में चल रहा है। किसानों की सब्जी की कोई कीमत नहीं मिल पा रही है। ओनो पौने दामों में किसान सब्जी हाट में सब्जी बेचने को मजबूर है। हाट मालिक बबलू यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में मथुरापुर हटिया में पूरा कीचड़ हो गया है। यहां आने वाली गाड़ियां फंसकर पलट जा रही है। रास्ता में बजबजाती कीचड़ होने के कारण हर दिन लोग गिरते पड़ते रहते है।
पीछे वर्ष 2024 में हाट का डाक 21 लाख में हुआ था। इस वर्ष 2025 में इस वार 50 लाख 55 हजार रुपया में हाट डाक लिए है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। यहां न रास्ता आने जाने के लिए है और न ही यहां व्यापार ठीक ढंग से हो पा रहा है। बारिश के मौसम में तो कोई किसान हाट में आना नहीं चाहते है। गोसाईंदासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने भी सीओ नाथनगर को इस हटिया में सड़क और दुकान बनाने के लिए एनओसी का मांग किया है।