खबर दस्तक
गया:
सोमवार को गया जी के गांधी मैदान के बैडमिंटन हॉल में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा बिहार राज्य एकलव्य खेल योजना के तहत बैडमिंटन खेल के लिए बालक और बालिका का चयन किया गया। जिसमें 17 बालक और 5 बालिका शामिल हुए। सभी का बैटरी स्किल के द्वारा चयन किया गया। जिसका भी चयन होगा उसको बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से मुफ्त खेल और पढ़ाई और खाना रहना दिया जायेगा। इस चयन को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने कुछ कोच को वहा भेजा था। जिसमें सुभाष कुमार पंजियार (एकलव्य बैडमिंटन कोच) व निशांत कुमार ( bssa बैडमिंटन कोच) शामिल थे।